बरेली: सड़क हादसे में झुलसे दूसरे युवक की भी मौत, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक में लगी थी आग
बरेली, अमृत विचार। शाही थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने हादसे में झुलसने के बाद जिला अस्पताल में आज सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, शाही थाना क्षेत्र में अमौर गांव का रहने वाला 18 वर्षीय रूपेश गंगवार 10 नवंबर को अपने ममेरे भाई अंकित के साथ बहेड़ी में दावत खाकर अटामांडा जा रहा था।
इस दौरान रास्ते में एक पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक में आग लग गई। इस दौरान अंकित और रूपेश दोनों ही गंभीर रूप से झुलस गए थे। जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अंकित ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि रुपेश का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था।
वहीं हादसे के चौथे दिन यानी सुबह रूपेश ने भी जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। इस बीच पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बता दें, मृतक रूपेश चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था। जिसने इसी साल 12वीं की परीक्षा पास की थी।
ये भी पढे़ं- बरेली: अवध असम एक्सप्रेस में लगी आग, जंक्शन पर भगदड़
