फिलीपींस में सड़क दुर्घटना में चार की मौत, देर रात हुआ हादसा
मनीला। फिलीपींस की राजधानी मनीला के पूर्वोत्तर स्थित शहर आलांगापो में एक तेज रफ्तार के ट्रक से टकराने के कारण हुई दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। जारी बयान में बताया गया कि यह दुर्घटना। रविवार देर रात हुई । दोनों वाहन शहर में एक घुमावदार सड़क से गुजरने के दौरान दुर्घटना का शिकार हुए।
सोशल मीडिया पर दुर्घटना की वायरल हो रही तस्वीरों में एक कार को दस पहियों वाले ट्रक के नीचे दबा देखा जा सकता है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार सवार चार लोगों को सिर और शरीर में गंभीर चोटें लगीं और अस्पताल लाऐ जाने पर चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जांच में बताया गया कि शहर में जिस समय दुर्घटना हुई कार, बड़े ट्रक के पीछे चल रही थी। हादसे में मारे गये एक व्यक्ति की अगले माह शादी होने वाली थी और इसी को लेकर बात करने के लिए वह अपनी मंगेतर के परिजनों से मिलने बतान प्रांत आया था।
ये भी पढ़ें:- 'टाइगर 3' की स्क्रीनिंग के दौरान प्रशंसकों ने थिएटर में पटाखे फोड़कर किया बवाल, मची भगदड़... वीडियो वायरल
