बिजनौर: अवैध खनन में दो डंपर व जेसीबी सीज, पुलिस की कार्रवाई से खनन माफिया में मचा हड़कंप

बिजनौर: अवैध खनन में दो डंपर व जेसीबी सीज, पुलिस की कार्रवाई से खनन माफिया में मचा हड़कंप

बिजनौर/ नूरपुर, अमृत विचार। पुलिस ने खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो डंपर व एक जेसीबी को सीज कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया।

मामला नूरपुर मार्ग धुंदली इलाके का है। जहां पर कई दिनों से डम्पर और जेसीबी के माध्यम से मिट्टी के अवैध खनन का कार्य किया जा रहा था। चांदपुर पुलिस ने सोमवार की दोपहर खनन माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही करते हुवे दो डम्पर और एक जेसीबी को कब्जे में लिया है। बताया जा रहा है धुंदली इलाके में काफी समय से खनन माफिया मिट्टी उठाने का काम कर रहे थे। 

इतना ही नही पुलिस द्वारा दो डम्परों को तो थाने के सामने लाकर खड़ा कर दिया लेकिन गांव धुंदली में पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी खड़ी हुई है। जब इस सम्बंध में सीओ सर्वम सिंह से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि जेसीबी पुलिस की कस्टडी में है,ड्राइवर न होने के कारण जेसीबी गांव धुंदली में खड़ी हुई है। खबर भेजे जाने तक जेसीबी गांव धुंदली में पुलिस की कस्टडी में मौजूद थी।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत