बरेली: बदमाश की धमकी से सहमा मेडिकल संचालक, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। रंगदारी न देने पर दिव्यांग मेडिकल संचालक को एक बदमाश ने जान से मारने की धमकी दी। बदमाश की धमकी से डरे-सहमें मेडिकल संचालक ने थाना बारादरी में बदमाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

जानकारी के अनुसार थाना बारादरी के एजाज नगर गोटिया निवासी इस्लाम नवी दिव्यांग है और कादरी मस्जिद के पास मेडिकल स्टोर चलाते हैं। आरोप है कि आए दिन वहां का बदमाश आरिफ अली गद्दी लोगों को धमकाता और मारपीट करता रहता है। रंगदारी न देने पर वह उसे जान से मारने की धमकी देता और उसके यहां तोडफोड़ करता है। 

आरोप है कि 15 अगस्त की रात लगभग दस बजे के समय वह उसके पास आया और उसे धमका कर चला गया। उसके बाद 17 अक्टूबर की रात उसका मेडिकल बंद करा दिया। शुक्रवार को रंगदारी न देने पर उसके साथ गाली-गलौच कर दुकान पर रखा सामान फेंक दिया और तोड़फोड़ करने लगा। यह सारी घटना उसके सीसीटीवी में कैद हो गई। मेडिकल संचालक ने आरोपी के  खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अन्नकूट स्वास्थ्य और समृद्धि का प्रसाद है- राकेश पुरी

संबंधित समाचार