बरेली: अन्नकूट स्वास्थ्य और समृद्धि का प्रसाद है- राकेश पुरी

बरेली: अन्नकूट स्वास्थ्य और समृद्धि का प्रसाद है- राकेश पुरी

बरेली, अमृत विचार। इफको सिद्वेश्वर मंदिर में गोवर्धन पूजन पर आंवला इकाई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक राकेश पुरी और सीमा पुरी ने सिद्वेश्वर मंदिर में आरती व अन्नकूट का भोग लगाकर इफको परिवारजनों की समृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य के लिए आर्शीवाद मांगा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया।

WhatsApp Image 2023-11-14 at 2.43.34 PM

इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक राकेश पुरी, वरिष्ठ महाप्रबधंक एस सी गुप्ता जी, महाप्रबधंक वेकंट एस के, महाप्रंबधक पीवीके शास्त्री, महाप्रबधंक प्रदीप शर्मा, महाप्रबधंक सत्यजीत प्रधान, सयुंक्त महाप्रबधंक मुकेश खेतान, सयुंक्त महाप्रबधंक अमित गुप्ता, सयुंक्त महाप्रबधंक हीरा लाल, सयुंक्त महाप्रबधंक आर के शर्मा इफको इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष सुदामा यादव, महामंत्री जितेन्द्र कुमार, इफको अधिकारी संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार यादव, महामंत्री अनिल दुबे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। 

बाल दिवस पर याद किए गए चाचा नेहरु
बाल दिवस के अवसर पर सुबह शिक्षा केन्द्र टाइनी टाट्स स्कूल में बच्चों ने कविता, नृत्य और नाटक प्रस्तुत कर चाचा नेहरू को याद किया। कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि इकाई प्रमुख वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक राकेश पुरी जी एवं स्कूल की प्रिंसिपल सीमा पुरी जी एवं ने नेहरु जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश पुरी ने बच्चों को बाल दिवस का महत्व बताया। बाल दिवस पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री बच्चों के प्यारे पं. जवाहरलाल नेहरू के आदर्शों व उनके जीवन मूल्यों को याद किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल सीमा पुरी ने छात्र छात्राओं को बाल दिवस की बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बच्चों ने इस खास मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया। 

इसके बाद जादूगर अकुंश ने अपनी प्रस्तुति से बच्चों का मनोरंजन किया। जादूगर ने कागज से रंग बिरंगी छतरी, कागज से रुपये बनाना, तिरंगा झंडा बनाना, आदि करतब दिखाकर बच्चों को हैरत में डाल दिया। जादू दिखाकर बच्चों को संदेश भी दिया। 

कार्यक्रम में सीमा पुरी, वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक राकेश पुरी वरिष्ठ महाप्रबंधक एस सी गुप्ता जी, महाप्रबंधक वेकंट एस के, महाप्रबंधक पीवीके शास्त्री जी, महाप्रबंधक प्रदीप शर्मा जी, महाप्रबंधक सत्यजीत प्रधान जी, संयुक्त महाप्रबंधक नवीन गुप्ता, संयुक्त महाप्रबंधक मुकेश खेतान जी, सयुंक्त महाप्रबंधक हीरा लाल जी, संयुक्त महाप्रबंधक अमित गुप्ता ,संयुक्त महाप्रबंधक  आर के शर्मा एवं विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षिकाओं ने बच्चों को उपहार वितरित किये। उप-प्रधानाचार्य मल्लेश्वरी वेंकट ने बच्चों और शिक्षकों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन रुचि शर्मा ने किया।

ये भी पढे़ं- बरेली: शहर से लेकर देहात तक धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा

 

ताजा समाचार

कानपुर के इलेक्ट्रॉनिक व्यापारियों ने प्रदेश सरकार के निर्णय को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, बोले- SCR से शहर को हटाने पर होगा नुकसान
Kanpur: मस्जिद आयशा में जमीअत से जुड़ने को उमड़े नमाजी, पांच करोड़ सदस्य बनाने का कानपुर से शुरू हुआ अभियान
लखनऊः भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की कार्यशाला में पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने सिखाई कजरी
मेगा प्रोजेक्ट में निर्देशक आदित्य धर की तस्वीर देख खुश हुईं कंगना, बोलीं- ये सिनेमा के असली सितारे
Bareilly News | Gauganj बवाल पर SP से मिले Azad Samaj Party के नेता। उधर गांव पहुंचे BJP MLA व नेता
Kanpur News: ट्रक से 350 पेटी शराब पकड़ी, चालक फरार...GST विभाग ने की छापेमारी