बरेली: अमृत विचार की स्टार नाइट में सिंगर जसवीर जस्सी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे

बरेली: अमृत विचार की स्टार नाइट में सिंगर जसवीर जस्सी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे

बरेली, अमृत विचार। 18 नवंबर की शाम शहरवासियों के लिए कुछ खास लेकर आ रही है। दिल ले गई कुड़ी...जैसे तमाम फिल्मी गानों पर शहर के लोगों को झूमने पर मजबूर करने और इस शाम को यादगार बनाने के लिए बॉलीवुड और पंजाबी पॉप सिंगर जसवीर जस्सी अमृत विचार के कार्यक्रम में प्रस्तुति देने आ रहे हैं।

18 नवंबर को अमृत विचार अपना चौथा स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। इस अवसर पर रंगारंग स्टार नाइट का भव्य आयोजन बरेली कॉलेज, बरेली के हॉकी ग्राउंड में किया गया है। आयोजन में पंजाबी पॉप सिंगर जसवीर जस्सी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।

सिंगर जसवीर जस्सी के दिल ले गई कुड़ी, कोका जैसे उनके मशहूर गाने लंबे समय से फैंस की जुबान पर चढ़े हुए हैं। कार्यक्रम में जसवीर जस्सी मशहूर गानों पर लाइव प्रस्तुति देंगे।

चार साल अमृत विचार के लिए स्वर्णिम रहे हैं। पाठकों से मिले अपार सानिध्य के साथ समाचार पत्र ने इन चार साल में कई आयाम हासिल किए हैं। अपनी पहली यूनिट बरेली से शुरुआत करने वाले अखबार का सफर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बढ़ता जा रहा है।

अमृत विचार बरेली के साथ लखनऊ, मुरादाबाद, हल्द्वानी, कानपुर, अयोध्या जैसे प्रमुख शहरों में अपनी यूनिटें सफलतापूर्वक स्थापित कर चुका है। स्थापना दिवस का यह भव्य कार्यक्रम बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, बरेली स्मार्ट सिटी, रेडिशन होटल और फन सिटी के साथ मिलकर कराया जा रहा है।

जमुना प्रसाद मेमोरियल पीजी कॉलेज, एसआरएमएस, प्रकाश, अनुश्री कॉरपोरेशन, डॉ. एम खान हॉस्पिटल भी अमृत विचार के कार्यक्रम के मूल्यवान भागीदार बने हैं।

इनके साथ चक्र, सीबी, टीपीएच, मारिया फ्रोजन, राम कुमार अग्रवाला, एम्बिएंस कूलिंग काॅरपोरेशन, अजंता स्वीट्स, आईआईए, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, टेक्नोवा, इंडियन ऑयल, एस्क्वायर ग्रुप, रामा श्यामा, पंजाबी महासभा बरेली, केजीएन कॉलोनी, जिला पंचायत भी सह प्रायोजक के रूप में अमृत विचार से जुड़े हैं। इनके साथ बिग एफएम, एडटेक और इवेंटोलॉजिस्ट भी कार्यक्रम के सहभागी बने हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: शहर से लेकर देहात तक धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा