बहराइच: ग्रामीणों के बीच शांति स्थापित करना पुलिस का काम, सम्मान समारोह में बोले थानाध्यक्ष

कलम पूजन और सम्मान समारोह का आयोजन

बहराइच: ग्रामीणों के बीच शांति स्थापित करना पुलिस का काम, सम्मान समारोह में बोले थानाध्यक्ष

रुपईडीहा/बहराइच, अमृत विचार। जिले के भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र कस्बा बाबागंज कार्यालय में आदर्श समाज सेवा समिति की ओर से कलम पूजन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष संतोष मिश्रा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ नानपारा तहसील के बाबागंज में आदर्श सेवा समिति की ओर से आयोजित कलम पूजन और सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह और विशिष्ट अतिथि नवाबगंज आरके पांडेय रहे। 

इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों कों आदर्श समाज सेवा समिति पदाधिकारियों द्वारा अंगवस्त्र प्रस्तुति पत्र एवं कलम-डायरी देकर पूजन कार्य सम्पन्न किया गया। अतिथिगणों ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वजन एवं माँ सरस्वती कों माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण से हुआ। इसके उपरांत कार्यक्रम के अतिथियों कों पुष्प माला, पेन, डायरी, अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। 

प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने कहा कि मीडिया चौथा स्तंभ है। शांतिपूर्ण समाज के लिए जनता, पुलिस के बीच शांति और भाईचारा प्रदान करती है। पुलिस और आमजन से तालमेल बनाने के उद्देश्य के लिए ऐसे आयोजन आदर्श समाज सेवा समिति  समिति के द्वारा सराहनीय है। 

समिति पदाधिकारीगण अवैध शराब, तस्करी, आपराधिक मामलों, नशा करने और नशीले मादक पदार्थो एवं अवैध कारोबार करने वालों पर कड़ी नजर रखने की अपील की आदर्श समाज सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष मिश्रा ने कहा की जानकारी देने वालों गोपनीय रखा जाएगा और कमेटी द्वारा उसको इनाम दिया जाएगा। इस पर सभी ने समर्थन किया। शमशेर बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक ने समिति से जुड़े लोगों एवं मीडिया के सभी की प्रशंसा की। कहा कि आप लोग अच्छा कार्य करते रहिए हम आपके साथ हैं। 

इस मौके पर  अश्विनी कुमार पांडे उप निरीक्षक आदर्श थाना रुपईडीहा राकेश कुमार पांडे प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज  राम गोबिंद वर्मा, चौकी इंचार्ज बाबागंज राधेश्याम, भरत यादव आरक्षी नरेंद्र  गुप्ता कांस्टेबल शेरसिंह कसौधन संरक्षक रुपईडीहा पत्रकार संघ एवं समाजसेवी, संतोष मिश्रा आदर्श समाज सेवा समिति अध्यक्ष, विनोद गिरी,  देवेश पांडेय, कौशलेन्द्र पत्रकार अरुण सिंह भावनियापुर समाजसेवीभूषण पाण्डेय, वैभव सिंह, कमल नयन, साहू बद्री सिंह, धीरेन्द्र शर्मा, रावेन्द्र शर्मा,  मो0 सली, राम सूरत यादव, वकील अहमद उपस्थिति रहे।

यह भी पढ़ें:-सहारा प्रमुख सुब्रत राय के निधन पर पर अखिलेश यादव और शिवपाल ने व्यक्त किया शोक