Subrata Roy Sahara: सुब्रत रॉय सहारा का पार्थिव शरीर पहुंचा लखनऊ, अंतिम दर्शन को उमड़े लोग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। देश के दिग्गज उद्योगपति और ‘सहारा इंडिया परिवार’ के मुखिया सुब्रत रॉय सहारा का कल मंगलवार देर रात मुंबई के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया, आज बुधवार को उनका पार्थिव शरीर यूपी की राजधानी लखनऊ लाया गया, जहां सहारा शहर में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिये रखा गया है, भारी संख्या में लोग उनको नमन करने पहुंच रहे हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को गोमतीनगर स्थित बैकुंठ धाम में किया जायेगा।

sahaar

गौरतलब है कि सहारा समूह के संस्थापक राॅय लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह रक्तचाप और हाइपरटेंशन के अलावा कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थे। 12 नवंबर को तबीयत बिगड़ने पर उन्हे मुबंई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (केडीएएच) में भर्ती कराया गया था।

बिहार के अररिया जिले में 10 जून 1948 को जन्मे श्री रॉय ने सहारा समूह की शुरुआत 1978 में गोरखपुर से की थी। माइक्रो फाइनेंस के क्षेत्र में करीब चार दशकों तक उनकी धाक रही। इस दौरान सहारा समूह का कारोबार देश विदेश में फैला। रियल एस्टेट, फाइनेंस, मीडिया, एंटरटेनमेंट, हेल्थ केयर, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी तक में सहारा समूह की चमक फैली।

यह भी पढ़ें:-सहारा प्रमुख सुब्रत राय के निधन पर पर अखिलेश यादव और शिवपाल ने व्यक्त किया शोक



संबंधित समाचार