रामपुर: कार डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

रामपुर/सैदनगर, अमृत विचार। अजीम नगर थाना क्षेत्र में देर रात तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार में बैठे युवक की मौत हो गई। चालक समेत तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने हादसे में जान गंवाने वाले युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

खौद का मझरा निवासी बंटी अपने चार अन्य साथियों के साथ देर रात बेनजीर गांव गया था।बताते हैं कि जौहर विश्वविद्यालय से आगे पैगा गांव के पास बने डिवाइडर से कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। शोर-शराबा होने पर पास के गांव से तमाम ग्रामीण मौके की ओर दौड़ने लगे।ग्रामीणों ने कार में फंसे सभी युवाओं को बाहर निकाला। पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और युवाओं के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। 

पुलिस की मदद से सभी घायलों को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक तोताराम का पुत्र कृष्णा सैनी 22 वर्ष की मौत हो चुकी थी। हादसे में घायल अरुण, सूरज और राजीव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने राजीव को मेरठ के लिए रेफर कर दिया।

उधर मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

ये भी पढे़ं- रामपुर : सफाई मशीन मामले में कोर्ट में पेश हुए अब्दुल्ला आजम, कड़ी सुरक्षा के बीच हरदोई कारागार से लाया गया

 

संबंधित समाचार