मंडलायुक्त ने अधिकारियों को दिया निर्देश, कहा- रामपथ के तीनों फेजों का काम दिसंबर तक करें पूरा

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। रामपथ के तीनों फेजों का कार्य दिसंबर तक पूरा करें और ये कैसे करेंगे इसकी कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें। ये निर्देश गुरुवार को मंडलायुक्त गौरव दयाल ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। वो आयुक्त कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माणाधीन विभिन्न पथों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि रामपथ के समस्त कार्यों को सभी संबंधित विभाग के अधिकारी गुणवत्ता को ध्यान में रखकर युद्धस्तर पर करें। बेतरतीब ढंग से जोड़े जा रहे मध्य के डिवाइडरों ठीक कराने का निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा कि जहां पर अंडरग्राउंड विद्युत केबल पड़ चुका है, उन खम्भों को तत्काल हटवाएं। समस्त पथों पर लगाई जा रही स्ट्रीट लाइटें गुणवत्ता के अनुरूप हो। मंडलायुक्त ने विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं यथा भक्ति पथ, धर्मपथ आदि के प्रगति की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

बैठक में डीएफओ सितांसु पांडेय, एडीएम (नगर) सलिल कुमार पटेल, एडीएम (प्रशासन) अनिरूद्ध प्रताप सिंह, सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण सतेंद्र कुमार सिंह, मुख्य अभियंता पीडब्लूडी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: पंचतत्व में विलीन हुए उद्योगपति सुब्रत राय सहारा, बड़े पोते हिमांक ने दी मुखाग्नि, गमगीन रहा माहौल

संबंधित समाचार