महराजगंज: मां के साथ टैंपो से घर जा रही युवती पर स्कूटी सवार नकाबपोश ने फेंका एसिड, हालत गंभीर, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

महराजगंज। महराजगंज में भिटौली थानाक्षेत्र में मां के साथ बाजार से घर लौट रही एक युवती पर एसिड अटैक का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना गुरुवार की देर शाम की है।  इस घटना में युवती गंभीर रूप से झुलस गई है जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। युवती की कुछ ही दिनों में शादी होनी थी। 

बताया जा रहा है कि युवती अपनी मां के साथ बाजार कुछ सामान लेने गई थी, मां बेटी दोनों टैंपो से घर लौट रही थीं। जेसे ही दोनों टैंपो से उतरीं उसी समय स्कूटी से एक युवक ने कोई ज्वलनशील पदार्थ युवती पर फेंक दिया और फरार हो गया। मां बेटी कुछ समझ पाते इससे पहले ही ये अनहोनी घटना हो गई। प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं कि आरोपी युवक ने हाथ में गल्वस और मास्क पहन रखा था। 

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सदर अजय सिंह चौहान और भिटौली एसओ रामाज्ञा सिंह और सदर कोतवाल आनंद गुप्ता मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की। उनके साथ एसपी डॉक्टर कौस्तुभ भी मौके पर पहुंच गए और अपराधी युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा। युवती करीब 12 फीसदी तक झुलसी है जिसका इलाज किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं। 

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी सर्वेक्षण : एएसआई ने रिपोर्ट सौंपने के लिए मांगा 15 दिन का अतिरिक्त समय

संबंधित समाचार