मुरादाबाद: और कम हुआ प्रदूषण का स्तर, जिगर कॉलोनी में 102 एक्यूआई
दिवाली पर आतिशबाजी के चलते बढ़ा था महानगर में वायु प्रदूषण, स्वच्छ वायु सर्वेक्षण की रैंकिंग में मुरादाबाद नगर निगम को इस साल देश में दूसरा और प्रदेश में मिला था पहला स्थान
मुरादाबाद,अमृत विचार। एक तरफ जहां दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ने से लोगों का दम घुट रहा है। वहीं पीतल नगरी में वायु प्रदूषण कम होने से हवा साफ हो गई। शुक्रवार को जिगर कालोनी में सबसे कम वायु गुणवत्ता सूचकांक 102 प्रति घन मीटर (पीजीएम) रहा। वहीं अन्य मोहल्लों में भी दिवाली की तुलना में स्वच्छ वातावरण हो गया है।
दिवाली की रात कई घंटे तक आतिशबाजी से वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया था। महानगर के ईको हर्बल पार्क, ट्रांसपोर्ट नगर, बुद्धि विहार, सेवायोजन कार्यालय क्षेत्र में प्रदूषण 300 के पार पहुंचकर रेड जोन में पहुंच गया था। जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई। पटाखे के बारूद के चलते लोगों की आंख में जलन भी होने लगी। इसको देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने कई जगह स्प्रिंकलर मशीन से पानी का छिड़काव सड़कों और पेड़ों पर कराया। धीरे-धीरे प्रदूषण कम होने के क्रम में आ गया।
शुक्रवार को जिगर कालोनी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 102, बुद्धि विहार में 132, कांशीराम नगर में 151 और ट्रांसपोर्ट नगर में सूचकांक 144 प्रति घन मीटर रहा। नगर निगम के पर्यावरण अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि लोगों को वायु प्रदूषण बढ़ने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी जा रही है। प्रदूषण न फैले ऐसे कार्य न करने, अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- पाक सरकार ने सैन्य अदालतों में नागरिकों पर मुकदमे को अवैध घोषित करने के खिलाफ दायर की अपील
