संभल: 24 कोसीय तीर्थ परिक्रमा को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
संभल, अमृत विचार। अयोध्या और मथुरा की तरह 68 तीर्थ और 19 कूपों वाले ऐतिहासिक शहर संभल में 24 कोसीय तीर्थ परिक्रमा का आरंभ श्री वंश गोपाल तीर्थ से हुआ। जिसमें हजारों श्रद्धालु भगवान श्री कल्कि के जयकारे लगाते हुए परिक्रमा मार्ग पर बढ़े। श्रद्धालुओं ने क्षेमनाथ तीर्थ पर लगे फेरी मेले में हिस्सा लेते हुए चंदायन में स्थित चंद्रेश्वर महादेव मंदिर पर रात्रि विश्राम किया।
यहां कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य से माहौल को भक्तिमय बनाया। परिक्रमा कलश शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र रही। 24 कोसीय तीर्थ परिक्रमा को लेकर गुरुवार को ही सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया था। देर रात से श्रद्धालु आदमपुर मार्ग पर गांव बेनीपुर में प्राचीन श्री वंश गोपाल तीर्थ पर जुटने लगे।
श्रद्धालुओं ने पवित्र कुंड में स्नान के बाद तड़के में परिक्रमा मार्ग का रुख करने के लिए तैयार हो गए। सुबह चार बजे तीर्थ परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ हुआ। स्वामी भगवत प्रिय महाराज ने श्रद्धालुओं को तिलक कर यात्रा पर रवाना किया। सर्दी के माहौल के बीच श्रद्धालु श्री कल्कि के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े। समय बढ़ने पर सूर्यदेव ने दर्शन दिए तो श्रद्धालुओं का उत्साह और भी बढ़ गया।
श्री कल्कि का जयघोष करते हुए पुरुषों, महिलाओं, युवाओं, बच्चों और बुजुर्गों से माहौल को भक्तिमय बनाया। तमाम श्रद्धालु नंगे पैर ही हाथ जोड़कर झूमते हुए परिक्रमा मार्ग पर बढ़ते नजर आए। इनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा रही। क्षेमनाथ तीर्थ पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने फेरी मेला में हिस्सा लिया।
बाबा क्षेमनाथ के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया। यहां से श्रद्धालुओं ने गांव चंदायन में स्थित चंद्रेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया। कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। तीर्थ परिक्रमा को लेकर सुरक्षा के प्रबंध रहे। जगह-जगह पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी दिखाई दी।
इस दौरान भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, भाजपा जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू, भाजपा नेता परमेश्वर लाल सैनी, नगर हिंदू सभा के अध्यक्ष कमलकांत तिवारी, कपिल सिंघल, सोनू चाहल, ब्लाक प्रमुख संभल पति कुलदीप चाहल, ब्लाक प्रमुख पंवासा पति हृदेश यादव आदि गणमान्य नागरिक रहे।
कलश शोभायात्रा रही आकर्षण का केंद्र
संभल। श्री परमहंस अद्वैत तपस्वी योग आश्रम ट्रस्ट की ओर से एक दिवसीय परिक्रमा कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का आरंभ गांव बरवाली मढ़ैया से सुबह पांच बजे हुआ। जिसमें महिलाओं और युवतियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। एक वाहन में कलश रखे गए जबकि दूसरे वाहन में यज्ञ होता रहा।
जिसमें श्रद्धालु मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां देते हुए दिखाई दिए। कलश शोभायात्रा में तमाम श्रद्धालु घोड़ों पर सवार होकर परिक्रमा मार्ग पर चले। परमहंस अद्वैत तपस्वी योग आश्रम महोरा लखूपुरा के संत कृष्णानंद पुरी महाराज के नेतृत्व में निकली कलश शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र रही। शाम को पांच बजे श्री वंशगोपाल तीर्थ महादेव मंदिर पर जलाभिषेक के साथ यात्रा का समापन हुआ। इस बीच श्रद्धालुओं को सनातन संस्कृति के बारे में जानकारी दी गई।
श्रद्धालुओं का दर्जनभर स्थानों पर हुआ स्वागत
संभल अमृत विचार : तीर्थ परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए दर्जनभर स्थानों पर स्वागत के कार्यक्रम हुए। गांव बेनीपुर चक, कैमा, माता वाली मिलक, बादल गुम्बद, भोलेश्वर चौकी के पास, खानपुर खुम्मार, फिरोजपुर, मुरादाबाद मार्ग, बाबा क्षेमनाथ तीर्थ, चंदौसी मार्ग, भवानीपुर में शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं को चाय एवं प्रसाद का वितरण हुआ। स्वागत कार्यक्रमों में तमाम लोगों ने सहयोग किया।
नंगे पैर हाथ जोड़कर परिक्रमा मार्ग पर बढ़े श्रद्धालु
संभल अमृत विचार : तीर्थ परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह दिखाई दिया। तमाम श्रद्धालुओं ने नंगे पैर हाथ जोड़कर श्री कल्कि के जयकारे लगाते हुए परिक्रमा मार्ग का रुख किया। इनमें युवतियां और महिलाओं की संख्या अच्छी खासी रही। श्रद्धालु न तो थके और न ही रुके। बस, श्री कल्कि के जयकारे लगाते हुए परिक्रमा करते हुए नजर आए। तमाम श्रद्धालुओं के हाथों में भगवा ध्वज भी रहे। जिससे माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना नजर आया।
क्षेम नाथ तीर्थ पर लगा फेरी मेला, उमड़े श्रद्धालु
संभल अमृत विचार : तीर्थ परिक्रमा के दौरान क्षेम नाथ तीर्थ पर शुक्रवार को फेरी मेले का आयोजन हुआ। जिसमें सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। श्रद्धालुओं ने पवित्र कुंड में स्नान करने के बाद बाबा क्षेम नाथ का दर्शन पूजन किया। प्रसाद चढ़ाकर मनौती मांगी और फिर परिक्रमा मार्ग का रुख किया। क्षेमनाथ तीर्थ पर लगे फेरी मेले में श्रद्धालुओं ने खरीदारी करते हुए चाट पकौड़ी का भी आनंद लिया। यहां दिनभर रौनक का माहौल बना रहा।
सुरक्षा के रहे प्रबंध, गश्त करती रही पुलिस
संभल अमृत विचार : तीर्थ परिक्रमा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के प्रबंध किए। परिक्रमा मार्ग के कई प्वाइंटों पर पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी दिखाई दी। इतना ही नहीं, मार्ग पर पुलिसकर्मी गश्त भी करते नजर आए। पुलिस की सक्रियता को लेकर श्रद्धालुओं को सुरक्षा का अहसास होता रहा।
