अमृत विचार के चार वर्ष पूरे होने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने दी बधाई

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। दैनिक अमृत विचार के चार वर्ष पूरे होने पर बधाईयों का दौर जारी है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अमृत विचार के चार वर्ष पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि इतने कम समय में अखबार ने एक मुकाम हासिल किया हैं मैं चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर अमृत विचार की पूरी टीम को बधाई देता हूं। शुभकामनायें देता हूं। उन्होंने कहा मैं स्वंय उपस्थिति होना चाहता था लेकिन पूर्व में निर्धारित कार्यक्रमों की  व्यवस्तता के चलते मैं उपस्थित नहीं हो सका। लेकिन आगे अवश्य प्रयास करूंगा।

 

उन्होंने कहा कि अखबार ने इतने अल्प समय में जनता के बीच एक लोकप्रियता हासिल की है। जनता की समस्याओं को उठाने में भी अहम भूमिका रही है। इसके अलावा सरकार की योजनाओं को भी जनता तक पहुंचाने में अमृत विचार अहम भूमिका निभा रहा है। मैं डॉ केशव अग्रवाल जी को इस बात के लिए धन्यवाद और बधाई देता हूं कि उन्होंने चिकित्सा जगत के साथ-साथ समाचार जगत में भी अपनी नई पहचान और नई छाप छोड़ी है। मैं डॉ अग्रवाल साहब को व उनके परिवार को और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनायें देता हूं। 

g
राज्यमंत्री बदलेव सिंह औलख की ओर से अमृत विचार को जारी बधाई पत्र

राज्य मंत्री बलदेव सिंह ने भी दी बधाई
अमृत विचार के प्रकाशन के चार वर्ष पूरे होने पर कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग राज्य मंत्री बदलेव सिंह औलख ने भी बधाई दी है। उन्होंने पत्र जारी करते हुए कहा कि मुझे ये जानकार बहुत प्रसन्नता हो रही है कि अमृत विचार बरेली संस्करण अपना चौथा स्थापना दिवस समारोह 18 नवंबर को मनायेगा। उन्होंने कहा कि अमृत विचार समाचार पत्र ने इतने कम समय में अपने विचारों व लेखन जनता मे अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनायें। 

ये भी पढ़े:- अमृत विचार अखबार के चौथे स्थापना दिवस पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दी बधाई, कहा- यूपी की प्रिंट मीडिया को यह समाचार पत्र देगा नई दिशा

संबंधित समाचार