UP STF Encounter: एक नहीं बल्कि 10 जिलों की पुलिस को राशिद की थी तलाश, कानपुर में एक लाख, झांसी में 25 हजार का इनाम था घोषित

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

झांसी पुलिस ने कुख्यात अपराध राशिद कुरैशी को मुठभेड़ में मार गिराया।

झांसी पुलिस ने कुख्यात अपराध राशिद कुरैशी को मुठभेड़ में मार गिराया। राशिद पर कानपुर पुलिस ने एक लाख का इनाम, झांसी पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एक नहीं बल्कि 10 जिलों की पुलिस को राशिद की तलाश थी।

कानपुर, अमृत विचार। सुपारी लेकर भाड़े में हत्या करना राशिद कालिया का मुख्य काम था। उसकी एक नहीं बल्कि 10 जिलों की पुलिस तलाश कर रही है। वह न तो मोबाइल रखता था और उसकी फोटो भी पुलिस के पास नहीं थी। इसी वजह से वह पुलिस को चकमा देता रहता था। लेकिन इस बार मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने उसे झांसी के मऊरानीपुर में मुठभेड़ में मार गिराया। 

कानपुर में एक लाख, झांसी में 25 हजार का इनाम था घोषित

राशिद कालिया पिंटू सेंगर हत्याकांड के बाद से लगातार फरार चल रहा था। यहां तक उसने कानपुर भी छोड़ दिया था। इस पर कानपुर पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। वहीं, लूट, हत्या, डकैती, चोरी जैसे करीब 13 संगीन धाराओं के मामले शहर के अलग-अलग थानों में राशिद के खिलाफ दर्ज थे। जबकि झांसी पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

मुठभेड़ में मारा गया

यूपी एसटीएफ ने आज सुबह हुई एक मुठभेड़ में 1 लाख के इनामी बदमाश राशिद कालिया को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि जिस बदमाश को एसटीएफ ने आज मुठभेड़ में मार गिराया है उसके ऊपर हत्या और अपहरण जैसे संगीन वारदातों को अंजाम देने के कई आरोप लगे थे।

ये भी पढ़ें- UP STF Encounter: पिंटू सेंगर हत्याकांड में आया था नाम, ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर की थी हत्या... तब से चल रहा था फरार

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

खाद माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी... उर्वरक कालाबाजारी नहीं सामान्य अपराध, NSA के तहत कार्रवाई करने की बनी रूपरेखा
CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'