69000 शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास का किया घेराव, की नारेबाजी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत चयनित 6800 आरक्षित वर्ग के शिक्षक अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर शनिवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव किया इस दौरान अभ्यर्थियों ने जोरदार नारेबाजी भी की। मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात रहा प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने बस में भरकर इको गार्डन धरना स्थल भेज दिया।

नाराज अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक न्याय और नियुक्ति नहीं मिल जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन का दिशा दे रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा की 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में बहुत ज्यादा अनियमितता बरती गई है इसी के कारण आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नौकरी से वंचित कर दिया गया।

इस संबंध में कई बार आंदोलन के बाद सूबे के मुखिया सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया और विसंगति दूर करते हुए पीड़ित आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने का आदेश अधिकारियों को दिया था, जिसके आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विसंगति को सुधारने के उपरांत 6800 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का वादा करते हुए एक सूची जारी की, हालांकि अभी तक न्याय नहीं मिल सका। 

हमारी मांग है की सरकार इस मामले का तुरंत कोई समाधान निकाले और सभी 6800 चयनित पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों का हक अधिकार देते हुए उनकी नियुक्ति करें।

छठ पूजा के बाद और बढ़ेगी संख्या

आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि छठ पूजा के चलते कुछ संख्या अभी नहीं आ पाई है जिनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है छठ पूजा समाप्त होने पर यहां इको गार्डन में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित होंगे। 

 चयन सूची में लगभग 2700 महिलाओं की संख्या

6800 की सूची में लगभग 2700 महिलाओं की संख्या है पर्व और त्योहार के कारण महिलाओं की संख्या फिलहाल प्रभावित है त्योहार पूर्ण होने के बाद महिलाओं की संख्या में इजाफा होगा आंदोलन को और बल मिलेगा।

भूख हड़ताल की ओर बढ़ सकते हैं अभ्यर्थी

5 जनवरी 2022 को 6800 अभ्यर्थियों की सूची आई थी तब से नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं अब उनका का कहना है कि यदि सरकार उनकी बातों पर ध्यान नहीं देती है तो वह भूख हड़ताल और आमरण अनशन करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन होगी।

इको गार्डन में बिताई रात

शुक्रवार को शिक्षा मंत्री के आवास घेराव के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा अभ्यर्थियों को इको गार्डन में लेकर छोड़ दिया गया था अभ्यर्थियों ने वहां पर शन्ति पूर्वक पूरी रात धरना किया। रात करीब 12:00 बजे के बाद महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनज़र वहां मौजूद पुलिस बल ने महिलाओं को पास के ही रैन बसेरे में सिफ्ट करा दिया लेकिन पुरुष अभ्यर्थी वहीं पर डटे रहे और शनिवार सुबह उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद के आवास का घेराव किया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: अमृत विचार अखबार के चार साल पूर्ण होने पर सांसद लल्लू सिंह ने दी बधाई, तारीफ में बोली यह विशेष बात

संबंधित समाचार