UP: साहब को महंगी पड़ गई पीड़िता के भाई से कार व डीजल के बंदोबस्त की डिमांड, पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

जालौन में पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेकर दरोगा को किया निलंबित।

जालौन में एक दरोगा को पीड़िता के भाई से कार व डीजल के बंदोबस्त की डिमांड मांग करना भारी पड़ गया। पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेकर दरोगा को निलंबित कर दिया। वायरल ऑडियो प्रकरण की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई।

जालौन, अमृत विचार। दहेज उत्पीड़न के मामले में थाने के चक्कर लगा रही महिला के भाई से विवेचक की ओर से आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जाने को कार व डीजल के प्रबंध की जो डिमांड की गई थी वह भारी पड़ गई। डिमांड की वार्तालाप जब इंटरनेट पर वायरल हुई तो पुलिस अधीक्षक ने इस पर एक्शन लिया। गुरुवार को वायरल ऑडियो प्रकरण में शुक्रवार को दरोगा निलंबित किया गया। इसी के साथ सीओ उरई को जांच सौंप दी गई। 
 
जानकारी के अनुसार कदौरा के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी शहीद अहमद की पुत्री रेहाना खातून ने बनीपारा थाना रूरा,ब्लाक झीझक कानपुर देहात निवासी ससुर अनवर अली व देवर आरिफ अली, सास आयशा समेत अन्य ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अतिरिक्त दहेज के रूप में पांच  लाख रुपए की मांग के साथ शरीरिक व मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया था।
 
महिला ने बताया था कि उसके पति नौशाद अली की 4 जून 2023 को मौत हो गई थी। इस मामले में दर्ज रिपोर्ट की विवेचना दरोगा कुलवंत यादव कर रहे थे। पीड़ित महिला कई बार थाने आई लेकिन इसके बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई। इस दौरान पीड़िता के भाई ने भी अधिकारियों की आरजू मिन्नत की। जब वह एक दिन फिर से थाने गई और ससुरालियों की लोकेशन दी तो विवेचक ने पीड़िता के भाई रहीश अहमद को फोन करके कार व डीजल के बंदोबस्त करने के लिए कहा।
 
आरोप है कि सुविधा शुल्क की मांग की गई थी जिस पर एक बार भाई ने आनलाइन तीन हजार रुपए दरोगा के खाते में ट्रांसफर किए थे, लेकिन जब बार बार गाड़ी व डीजल के नाम से आरोपी दरोगा भाई से रुपए की मांग करने लगा तो भाई ने इसकी आडियो रिकार्डिंग करते हुए उसे वायरल कर दी।
 
गुरुवार को जब ऑडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ तो विभाग में हड़कंप मच गया। वायरल ऑडियो को संज्ञान में ले कर एसपी डॉ. ईरज राजा ने दरोगा कुलवंत यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी। कहा जा रहा है कि इस मामले में वहां के प्रभारी निरीक्षक को भी फटकार लगाई गई है।
 

ये भी पढ़ें- UP STF Encounter: एक के बाद एक वारदात कर अपराध की दुनिया में कमाया नाम, पिंटू सेंगर हत्याकांड के बाद छोड़ दिया था कानपुर

संबंधित समाचार