UP STF Encounter: एक के बाद एक वारदात कर अपराध की दुनिया में कमाया नाम, पिंटू सेंगर हत्याकांड के बाद छोड़ दिया था कानपुर
झांसी पुलिस ने कुख्यात अपराध राशिद कुरैशी को मुठभेड़ में मार गिराया।
झांसी पुलिस ने कुख्यात अपराध राशिद कुरैशी को मुठभेड़ में मार गिराया। राशिद पर कानपुर पुलिस ने एक लाख का इनाम, झांसी पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पिंटू सेंगर हत्याकांड के बाद झांसी को राशिद ने अपना ठिकाना बना लिया था।
कानपुर, अमृत विचार। कुख्यात अपराधी राशिद कालिया मूलरूप से तो महोबा का रहने वाला था। लेकिन अपराध की दुनिया में कदम रखने के बाद उसने अपना ठिकाना कानपुर में बनाया। यहां वह चिश्ती नगर के मकान में रहकर वारदात करने लगा। वारदात में वह ज्यादातर सुपारी लेकर हत्या करता था। इसी के साथ उसने अपराध की दुनिया में नाम कमाने के लिए बड़े-बड़े अपराधियों का दामन थामा। इसके बाद वह लूट, हत्या, चोरी, डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देने लगा।
चमनगंज में घूमने के दौरान की लव मैरिज
राशिद कालिया लगातार वारदातों काे अंजाम दे रहा था। इसी दौरान चमनगंज, बेकनगंज, गदियाना में आने-जाने के दौरान उसकी एक युवती से दोस्ती हो गई। इसके बाद राशिद ने उससे लव-मैरिज कर ली। लव-मैरिज करने के बाद राशिद उसी के साथ रहने भी लगा था। लेकिन पिंटू सेंगर हत्याकांड में नाम आने के बाद उसने कानपुर छोड़ दिया था। उसने अपना ठिकाना झांसी को बना लिया था। शनिवार सुबह वह झांसी के मऊरानीपुर में एक व्यापारी की हत्या करने के फिराक में था। लेकिन उससे पहले ही यूपी एसटीएफ ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया।
मुठभेड़ में मारा गया
यूपी एसटीएफ ने आज सुबह हुई एक मुठभेड़ में 1 लाख के इनामी बदमाश राशिद कालिया को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि जिस बदमाश को एसटीएफ ने आज मुठभेड़ में मार गिराया है उसके ऊपर हत्या और अपहरण जैसे संगीन वारदातों को अंजाम देने के कई आरोप लगे थे।
