नेपाल के भूकंप प्रभावित जाजरकोट जिले के लोग तंबू में रहने को मजबूर, ठंड से पांच की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

काठमांडू। नेपाल के भूकंप प्रभावित जाजरकोट जिले में तंबू में रह रही दो महिलाओं समेत पांच बुजुर्गों की कड़ाके की ठंड के कारण मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। पुलिस ने बताया कि तीन बुजुर्गों (एक पुरुष और दो महिलाओं) की शनिवार को मौत हो गई, जबकि दो अन्य की मौत शुक्रवार को हुई।

 पुलिस ने कहा कि इन बुजुर्गों ने अलग-अलग तंबुओं में शरण ली थी क्योंकि इस महीने की शुरुआत में जिले में आए विनाशकारी भूकंप के कारण उनके घर रहने लायक नहीं रह गए थे। जाजरकोट में तीन नवंबर को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें कम से कम 153 लोग मारे गए थे और हजारों लोग बेघर हो गए थे।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, जाजरकोट में 34,000 से अधिक परिवार तंबुओं में रह रहे हैं क्योंकि भूकंप से उनके आवास पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:- रक्षा सचिव को फटकार लगाने को लेकर पाकिस्तानी न्यायाधीश को पद से हटाया

संबंधित समाचार