प्रतापगढ़: बेल्हा का ड्रग वेयरहाउस बना सूबे में अव्वल, बढ़ाया जिले का मान
प्रतापगढ़। सरकारी अस्पतालों में दवाएं सप्लाई करने के लिए जिलों में ड्रग वेयरहाउस बने हैं। इसमें प्रतापगढ़ जनपद बेहतर प्रदर्शन के साथ पूरे प्रदेश में अव्वल है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित सूचना ने जनपद का मान बढ़ाया है।
प्रतापगढ़ का ड्रग वेयरहाउस दवाओं की उपलब्धता व उनकी निगरानी के मामले में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर दिखाई गई प्रगति में 96.52 प्रतिशत रहा। प्रतापगढ़ 10 अंक पाकर प्रदेश में अव्वल हो गया है। इसकी जानकारी होने पर सीएमओ डा.जीएम शुक्ल ने इसके लिए ड्रग वेयरहाउस के प्रभारी मनोज पांडेय व मदन प्रताप सिंह की सराहना की।
सीएमओ ने बताया कि प्रतापगढ़ के बाद दूसरे स्थान पर बलिया तथा तीसरे स्थान पर अमेठी जनपद रहा। जिले के ड्रग वेयर हाउस दवाओं की उपलब्धता बरकरार है। यहीं से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी दवाओं की सप्लाई की जाती है।
यह भी पढ़ें: बहराइच: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, दूसरा घायल, कोहराम
