रायबरेली: सर्राफा व्यवसायी से बदमाशों मे लूटे 65 लाख रुपए के जेवरात, आईजी ने मातहतों को दिया अल्टीमेटम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लालगंज/रायबरेली, अमृत विचार। सर्राफा व्यवसायी के साथ रविवार को देर शाम हुई लूट की वारदात ने पुलिस चौकसी की पोल खोल दी है। सरेशाम हुई वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सोमवार को आईजी ने घटना स्थल का निरीक्षण करके मातहतों को अल्टीमेटम दिया है। घटना के खुलासे के लिए उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कई टीमों का गठन किया है।
   
रविवार शाम की घटना को लेकर सोमवार को भी सराफा मंडी में अफरा-तफरी का माहौल रहा। हर किसी की जुबान में था कि अब व्यवसाय करना सुरक्षित नहीं है लेकिन लखनऊ से चलकर लालगंज पहुंचे आईजी पुलिस तरुण गाबा ने सराफा व्यवसाइयों को भरपूर आश्वासन देते हुए कहा है कि बहुत जल्द लूट की घटना का खुलासा होगा और व्यापारी को उसका माल दिलाया जाएगा।

ज्ञात हो कि रविवार की शाम लालगंज निवासी सर्राफा व्यापारी अनंत राम सोनी उर्फ गोलू के साथ उस समय लूट की वारदात हो गई जब वह अपनी दुकान बंद कर सोने चांदी के जेवरातों के बैग सहित पास में ही देना बैंक वाली गली में अपने घर बाइक से जा रहा था। रास्ते की गली में बाइक सवार बदमाशों ने उसे गिरा दिया और कट्टे की नोक पर उसका 65 लाख रुपए के सोने के जेवरातों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। 

लुटेरों के फरार होते ही दहशत में आए सराफा व्यापारी ने चीख पुकार मचाई तो थोड़ी ही देर में मौके पर तमाम व्यापारी इकट्ठा हो गए थे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, सीओ महिपाल पाठक, कोतवाल शिव शंकर सिंह ने रात में ही घटनास्थल का मुआयना किया था और पीड़ित से तहरीर लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया। रात से लेकर दिनभर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी रही, सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने खंगाला है लेकिन अभी पुलिस के लंबे हाथ बदमाशों तक नहीं पहुंचे हैं।

आईजी के सख्त तेवर से सहमें जिम्मेदार 
लूट की वारदात की जांच करने पहुंचे लालगंज आईजी तरुण गाबा ने घटनास्थल का मुआयना और पुलिस टीम के साथ मीटिंग में उन्होंने कोतवाल समेत लालगंज पुलिस टीम को जमकर लताड़ा है। आईजी ने घटना को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि लालगंज में आभूषण व्यापारी के साथ लूट की बड़ी घटना हुई है। हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं। सुराग के अनुसार टीमे गठित कर दी गई है। पुलिस के लिए यह लूट की घटना अति महत्वपूर्ण है। अलग-अलग पहलुओं के अनुसार जनपद और परिक्षेत्र में टीम में गठित की गई है। फॉरेंसिक, एलआईयू, एस ओ जी सहित कई टीमें लूट की घटना के खुलासे के लिए लगाई गई है, जल्द ही खुलासा होगा।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: साजिश में शामिल पत्नी ने बता दिया था हत्यारोपी का हुलिया, प्लानिंग के बाद भी नहीं बच सका आरोपी

संबंधित समाचार