हरदोई: जिले को मिली दो जजों की सौगात, अपर जिला जज सत्यदेव गुप्ता का हुआ तबादला

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हरदोई। जनपद में कार्यरत अपर जिला जज कोर्ट नंबर वन सत्यदेव गुप्ता का तबादला हो गया है। इन्हें पदोन्नति करके एमएसीटी का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। वहीं इस कोर्ट में अब न्यायाधीश प्रीति श्रीवास्तव कार्यरत होगी जो पूर्व में विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट रही है।

इसी प्रकार अपर जिला जज कोर्ट नंबर-3 सपना त्रिपाठी को विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी बनाया गया है, जबकि अपर सत्र न्यायाधीश न्यायाधीश कोर्ट नंबर चार अरविंद यादव को अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या तीन बनाया गया है। इसी प्रकार  न्यायाधीश अच्छे लाल सरोज को विशेष न्यायाधीश इसी एक्ट बनाया गया है।

वहीं जनपद में कार्यरत सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट रामगोपाल यादव को यहां अपर सीजेएम कोर्ट संख्या दो बनाया गया है। यह अदालत काफी समय से रिक्त जारी आ रही थी, जबकि गैर जिले से यहां आ रही न्यायाधीश अर्शी नूर को अपर सिविल डिविजन कोर्ट संख्या तीन बनाया गया है।

वहीं ग्राम न्यायालय संडीला में तैनात रहे न्यायाधीश विवेक चौधरी को यहां पर सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: हाइवे किनारे अज्ञात बुजुर्ग महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत की जताई जा रही आशंका

संबंधित समाचार