रोहतास बिल्डर्स के मालिक परेश रस्तोगी पर कसेगा शिकंजा, कुर्क होगी एक अरब से अधिक की संपत्ति

रोहतास बिल्डर्स के मालिक परेश रस्तोगी पर कसेगा शिकंजा, कुर्क होगी एक अरब से अधिक की संपत्ति

अमृत विचार लखनऊ। प्लाट और फ्लैट के नाम पर करोड़ों की ठगी के आरोपित रोहतास बिल्डर्स के मालिक परेश रस्तोगी पर अभी और शिकंजा कसेगा। अब पुलिस ने एक अरब 6 करोड़ की संपत्ति को कुर्क करने का निर्णय लिया है। बता दें कि गैंगस्टर एक्ट के मामले की जांच गौतमपल्ली थाने के द्वारा की जा रही थी। इसके पहले परेश की एक अरब 16 करोड़ की संपत्ति अभी तक कुर्क हो चुकी है। आरोपी परेश रस्तोगी के खिलाफ हजरतगंज विभूतिखंड गोसाईगंज गौतमपल्ली और चिनहट थाने में धोखाधड़ी व जालसाजी के 82 मुकदमें दर्ज हैं। वर्ष 2017 से लेकर अबतक यह मुकदमें दर्ज हुए हैं।

2022 में भी हो चुकी है कार्रवाई, तात्कलीन पुलिस कमिश्नर ने की थी कार्रवाई
इससे पहले रोहतास बिल्डर की 116 करोड़ की संपत्ति को लखनऊ पुलिस ने 2022 में भी कुर्क किया था। उस समय परेश रस्तोगी सहित सभी निदेशकों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। ये मुकदमे दर्ज होने के बाद ये कार्रवाई तत्कालीन पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के कार्यकाल में हुई थी। 

ये भी पढ़े:- एकेटीयू: इनोवेशन फेस्टिवल में दिखी छात्रों की प्रतिभा, विज्ञान नगरी में हुआ कार्यक्रम