बरेली: दहेज की मांग पूरी न होने पर बारात लाने से किया इन्कार, बुधवार आनी है बारात, रिपोर्ट दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : रिश्ता तय होने के बाद युवक और उसके पिता ने बाइक और चार लाख रुपये नकद की मांग कर दी। युवती की मां ने जब असमर्थता जताई तो युवक और उसके पिता ने बारात लाने से इन्कार कर दिया। युवती की मां ने थाना बारादरी में शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें - बरेली: आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प हुआ शुरू, इसी महीने पूरा करने का लक्ष्य

बुखारपुरा निवासी महिला के मुताबिक उन्होंने अपनी बेटी की शादी जवाहर नगर रिठौरा निवासी ओमप्रकाश के बेटे अनिल के साथ तय की थी। 26 जून को गोद भराई की रस्म पूरी की गई। इसमें उनके देवर ने अनिल को एक सोने की अंगूठी और 11 हजार रुपये नकद देकर तिलक किया। 16 लोगों को सौ-सौ रुपये देकर विदाई की। शादी की तिथि 22 नवंबर तय की गई।

अनिल ने एक शादी हाल 1.10 लाख रुपये में तय किया और 20 हजार रुपये एडवांस जमा किए। अनिल के पिता ओमप्रकाश ने शादी से एक महीने पहले अपने घर पर लगन देने को कहा। लगन में ही एक लाख रुपये नकद, बाइक और एलईडी और अन्य सामान की मांग की। उन्होंने और उनके देवर ने मिन्नतें की लेकिन बात नहीं मानी। 22 अक्टूबर को लगन की तैयारी हुई तो ओमप्रकाश ने सूचना दी कि अब शादी नए तरीके से तय होगी।

इसके बाद पंचायत हुई, जिसमें ओमप्रकाश, अनिल और अनिल की मां ने कहा कि पिछला खर्चा छोड़कर 3.50 लाख रुपये नकद दे दो तो शादी कर लेंगे। उन्होंने कहा कि शादी के कार्ड आदि भी वितरित हो चुके हैं लेकिन रुपये न देने पर बरात लाने से मना कर दिया है। शिकायत पर बारादरी पुलिस ने अनिल, उसके पिता ओमप्रकाश और मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें - बरेली: आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प हुआ शुरू, इसी महीने पूरा करने का लक्ष्य

संबंधित समाचार