कानपुर: पिता ने चार्जर के तार से बेटे का गला घोंटा, मौके पर ही हुई बेटे की मौत, दोनों शराब पीने के थे आदी
कानपुर। चकेरी थानाक्षेत्र में रविवार देर रात शराब के नशे में पिता ने मोबाइल चार्जर के तार से अपने पुत्र (25) का गला कसकर हत्या कर दी और भाग गया। बाद में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। वारदात के वक्त घर में पिता-पुत्र ही थे। दोनों की पत्नी दोनों की नशेबाजी से तंग आकर अपने-अपने मायके चली गई थीं।
पड़ोस में रहने वाली मौसी ने सोमवार दोपहर तक घर से कोई आहट और आवक नहीं देखी तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जब दरवाजा फांदकर घर के अंदर गई तो बेटे का शव सीढ़ियों पर पड़ा हुआ था। डीसीपी पूर्वी, एडीसीपी, एसीपी चकेरी और चकेरी इंस्पेक्टर के साथ फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉयड पहुंचा, जहां टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए।
अहिरवां के संजीव नगर सेकेंड में रहने वाला गणेश निषाद फैक्ट्री में काम करता है। परिवार में उसकी पत्नी सुनीता, एक बेटी रीना, 25 वर्षीय बेटा दीपक निषाद था। दीपक की शादी दो वर्ष पूर्व सुमन से हुई थी। बेटी रीना की शादी गुजरात में हुई है। शादी के बाद चौथी में सुमन ससुराल आई थी। उसके बाद से मायके में ही रह रही थी। इससे दीपक परेशान था।
कुछ वर्ष पहले तक दीपक ई-रिक्शा चलाता था। कुछ महीने पहले उसने ई-रिक्शा बेच दिया था। आस-पास के लोगों ने बताया कि पिता-पुत्र अक्सर साथ में शराब पीकर झगड़ा करते थे। जिसकी वजह से दीपक की मां सुनीता सरसैयाघाट स्थित अपने मायके चली गई थी। रविवार रात भी शराब पीकर पिता-पुत्र के बीच जमकर विवाद हुआ।
शोर शराबा, गाली गलौज हुआ। इसके कुछ देर बाद अचानक दोनों शांत हो गए। पड़ोस में रहने वाली मौसी रेखा ने बताया कि अक्सर विवाद होने की वजह से कोई बीच बचाव करने नहीं जाता था। रविवार रात भी शोर मच रहा था तो लोगों ने अनसुना कर दिया। सोमवार दोपहर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो शंका हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस घर के अंदर गई तो दीपक का शव सीढ़ियों पर पड़ा था और पिता गायब था।
घटना की जानकारी मायके में रह रही मां सुनीता को दी गई तो चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप सिंह, एडीसीपी लखन यादव, एसीपी चकेरी बृजनारायण सिंह व इंस्पेक्टर अशोक दुबे मौके पर पहुंचे। अफसरों ने फॉरेंसिक के साथ जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित किए।
आसपास के रहने वाले लोगों से घटना की जानकारी की। पुलिस ने बताया कि बेटे का मोबाइल के चार्जर तार से गला कसा गया था, जो बरामद कर लिया गया है। आरोपी को पुलिस टीम ने पकड़ लिया है। मौसी रेखा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
सोमवार को तकरीबन 11:30 बजे सूचना आई थी। पुलिस की टीम फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉयड के साथ पहुंची थी। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। फरार पिता को शाम को पकड़ लिया गया। पिता ने मोबाइल चार्जर के तार से गला कस दिया था। पूछताछ की जा रही है।
-तेज स्वरूप सिंह, डीसीपी पूर्वी
यह भी पढ़ें: प्रयागराज: हाईकोर्ट ने अब्बास अंसारी के आचार संहिता उल्लंघन मामले में फैसला किया सुरक्षित
