बरेली: त्योहारी सीजन में कई दर्जन स्पेशल ट्रेनें...फिर भी यात्रियों की फजीहत

बरेली: त्योहारी सीजन में कई दर्जन स्पेशल ट्रेनें...फिर भी यात्रियों की फजीहत

बरेली, अमृत विचार। इन दिनों त्योहार के चलते रेलवे प्रशासन की तरफ से बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें से करीब तीन दर्जन स्पेशल ट्रेनें बरेली जंक्शन से होकर गुजरती हैं। लेकिन इसके बाद भी ट्रेनों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। आलम यह है कि ट्रेनों के स्लीपर कोच तक पूरी तरह से ठसाठस भरे हुए हैं। 

वहीं जब आज अवध-आसाम एक्सप्रेस बरेली जंक्शन पहुंची तो स्लीपर कोच के दरवाजे बंद होने की वजह से यात्रियों को जूझना पड़ा। कोच एस 4 का दरवाजा कुछ यात्रियों ने अंदर से बंद कर लिया था। जिसको लेकर ट्रेन में चढ़ने का इंतजार कर रहे यात्रियों की अंदर बैठे लोगों से बहस हो गई। जो काफी देर तक चलती रही। इस दौरान ब्लॉक के चलते ट्रेन आधा घंटे तक जंक्शन पर ही खड़ी रही। 

मेरी आज बरेली से कामाख्या जाने वाली अवध-आसाम एक्सप्रेस में वेटिंग टिकट है। इसके बावजूद उन्हें ट्रेन में नहीं जाने दिया जा रहा है। क्योंकि ट्रेन में बैठे यात्रियों ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया है। जिससे वह अंदर नहीं जा पाए। जिसके चलते कई यात्री दूसरे कोच से ट्रेन में सवार हुए।- मान सिंह, रेल यात्री

मैं ट्रेन के अंदर जाने के लिए काफी देर से दरवाजा खोलने को बोल रहा हूं। लेकिन कोई नहीं खोल रहा है, सभी ये कहकर भगा रहे है कि जगह नहीं है, जिसके वजह से काफी परेशानी हो रही हैं। - अजय सिंह, रेल यात्री

मुझें बरेली से गोवाहाटी जाना है जिसके लिए मैंने स्लीपर का टिकट भी लिया है। लेकिन फिर भी यहां कोई भी यात्री ट्रेन के अंदर नहीं जाने दे रहा है। - रघुवीर, रेल यात्री

ये भी पढे़ं- बरेली: आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प हुआ शुरू, इसी महीने पूरा करने का लक्ष्य