24 को अयोध्या आएंगे सीएम योगी, बड़ा भक्तमाल में भगवान को समर्पित करेंगे सोने का मुकुट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

महंत की पुण्यतिथि पर छत्र व कंठा भी चढ़ाएंगे

अयोध्या, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 नवंबर को रामनगरी आएंगे। यहां बड़ा भक्तमाल में बिहारी बिहारणी जू युगल सरकार श्री सीताराम जी महाराज को लगभग सवा किलो सोने से निर्मित मुकुट, छत्र व कंठा समर्पित करेंगे। 

मंदिर के महंत अवधेश कुमार ने बताया कि ठाकुर जी की प्रेरणा से कोटा राजस्थान में स्थित शंकर जी को 12 किलो चांदी का मुकुट छत्र समर्पित किया जा चुका है। अब विमल कुमार जायसवाल व जगदगुरु डॉ. राघवाचार्य के सहयोग से सोने के मुकुट व छत्र की व्यवस्था हुई है। जो बड़े भक्त माल महंत राम शरण दास महाराज की 49वीं पुण्यतिथि पर अभिजीत मुहूर्त में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुदेव भगवान ठाकुर जी को समर्पित करेंगे।  

ठाकुर जी का पूरा सामान अयोध्या के आश्रम में राजस्थान के स्वर्णकार सुरेश कुमार सोनी और उनकी आठ लोगों की टीम ने बनाया है। उन्होंने कहा कि महाराज की पुण्यतिथि पर मंदिर में नव दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है। 25 नवंबर को सरयू माता को चुनरी समर्पित होगी और 26 को भंडारा होगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: World Fisheries Day पर सरयू नदी में विधायक सुभाष त्रिपाठी ने छोड़ी मछलियां

संबंधित समाचार