
अंतर महाविद्यालीय फुटबाल प्रतियोगिता में दो संस्थानों के नाम रही चैंपियनशिप
अमृत विचार प्रतापगढ़: प्रो. राजेंद्र सिंह ( रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय प्रयागराज से सम्बद्ध महाविद्यालयों की अंतर महाविद्यालीय फुटबाल प्रतियोगिता पीबीपीजी कॉलेज प्रतापगढ़ सिटी में आयोजित की गई। पुरुष वर्ग में एसवीएम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पीजी कॉलेज लालगंज की टीम ने दिलचस्प मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट से 03 - 02 के अंतर से पीबीपीजी कालेज को शिकस्त दी। महिला वर्ग में पीबीपीजी कालेज की टीम ने उपरदहा महाविद्यालय प्रयागराज को 1 - 0 से पराजित किया।
प्राचार्य प्रो.अमित कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर शुभारंभ किया। अजय कुमार, रमेश पप्पू रेफरी,स्कोरिंग अखिलेश सिंह,अमन सिंह व कमेंट्री डा.अखिलेश मोदनवाल, रवि प्रकाश सिंह ने किया। प्रो.बृजभानु सिंह ने अतिथियों का स्वागत व आयोजन सचिव प्रो.उपेंद्र कुमार सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक राजकीय पीजी कालेज के प्रो.अंशुमान सिंह ने खिलाड़ियों का चयन किया।
पुरुष वर्ग के 19 व महिला वर्ग में आठ महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया।डा.केके सिंह,प्रो.शिव प्रताप सिंह, डा.नीरज त्रिपाठी, डा.अजय सिंह, अजीत सिंह ने पात्रता का निरीक्षण किया। डा.श्रद्धा श्रीवास्तव,डा. भूपाल सिंह, डा.पवन सिंह,डा. देवेश सिंह,डा. अशोक कुमार वर्मा,डा.प्रणव ओझा,डा.सीपी पांडेय, डा. रविकांत कौशल,जितेंद्र सैनी, अवनीश सिंह,सहदेव सिंह, अरविंद सिंह, सुनीत सिंह,रेनू सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़े:- RRTS परियोजना: SC ने अपने हिस्से का भुगतान नहीं करने पर दिल्ली सरकार पर जताई नाखुशी, एक सप्ताह का दिया टाइम
Comment List