नोएडा: बीटेक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर दी जान
नोएडा। यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय बीटेक के छात्र ने बुधवार को अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। नॉलेज पार्क के थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी जिले का निवासी शिवम कुमार एक कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था।
उसने बुधवार सुबह अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लग रही है।
यह भी पढ़ें:-नोएडा: किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में चौकीदार को तीन साल की सजा
