रामपुर के युवक की मूंढापांडे में हादसे में मौत, मां घायल
मां को दवा दिलाकर घर लौट रहा था युवक, परिवार में कोहराम, मंगलवार शाम को हुआ हादसा, परिवार का इकलौता था युवक
रामपुर, अमृत विचार। मां को दवा दिलाकर घर वापस लौट रहे युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि उसकी मां घायल हो गई। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मां का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला पनवड़िया निवासी ध्यान सिंह का 20 वर्षीय बेटा सचिन अपनी मां कांति को लेकर मंगलवार को बाइक से दवा दिलाने के लिए मुरादाबाद गया था। देर शाम को वापस आते समय मूंढापांडे के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक सवार मां-बेटे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर आ गए।
उसके बाद दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां सचिन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सचिन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया, जबकि मां का इलाज चल रहा है। जानकारी मिलने के बाद परिजन भी आ गए। जहां शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद परिजन उसके शव को घर ले गए।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : घर में खाना बना रही महिला को पीटकर किया घायल
