लखनऊ : लोहिया संस्थान में सफाई कर्मचारियों का तीन साल से नहीं बढ़ा वेतन, बोनस को भी तरसे

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में तैनात सफाई कर्मियों को अन्य आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की भांति न तो वेतन बढ़ोत्तरी का लाभ मिल रहा है और न ही अन्य सुविधायें। जिसके कारण सफाईकर्मी अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। इसके  पीछे का कारण टेंडर प्रक्रिया को बताया जा रहा है। इसके लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान संविदा कर्मचारी संघ की तरफ से लोहिया संस्थान प्रशासन को पत्र लिखकर टेंडर में क्लीनिंग एंड सेनिटाइजेशन के स्थान पर सफाई कर्मचारियों की आपूर्ति को लेकर मैन पावर टेंडर किए जाने की मांग की है।

दरअसल, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया विज्ञान संस्थान में सफाई व्यवस्था के लिए वर्ष 2020 में क्लीनिंग एवं सैनिटाइजेशन का अनुबंध किया गया था। जिसके अंतर्गत प्राइम क्लीनिंग सर्विसेज द्वारा लगभग 400 सफाई कर्मचारी संस्थान में तैनात किए गए थे। जिनको पिछले तीन वर्षों से वेतन बढ़ोतरी तथा बोनस का लाभ नहीं मिला है। जबकि अनुबंध सेवा प्रदाता फर्म द्वारा तैनात अन्य कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी तथा बोनस का लाभ मिला, लेकिन सफाई कर्मचारी इससे वंचित रह गए। जबकि सैकड़ों सफाई कर्मचारी वर्ष 2011 से कार्यरत है और वर्ष 2015 के अन्य कर्मचारियों के साथ इनको भी वेतन बढ़ोतरी का लाभ मिला था।

संविदा कर्मचारी संघ की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि यह समस्या अनुबंध में लिखी हुई शर्तों की वजह से उत्पन्न हुई है। बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में क्लीनिंग एवं सैनिटाइजेशन का अनुबंध जिस कंपनी के साथ हुआ था, उसमें स्क्वायर फीट में सफाई के लिए पेमेंट किया जा रहा है। जिससे सफाई कर्मियों को वेतन बढ़ोत्तरी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। संस्थान में क्लीनिंग एवं सैनिटाइजेशन का अनुबंध समाप्त होने वाला है । नये अनुबंध में सफाई कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखने की मांग संविदा कर्मचारी संघ की तरफ से की गई है।

बताया जा रहा है कि शासन द्वारा वर्ष 2015 में सफाई कर्मचारियों के लगभग 120 पद (आउटसोर्सिंग ) सृजित किए गए थे, 120 पद चिकित्सालय में पहले से ही सृजित थे, जबकि क्लीनिंग एवं सैनिटाइजेशन का टेंडर होने से उन पदों के सापेक्ष संस्थान में कर्मचारी तैनात नहीं है। वर्तमान में कर्मचारियों के वेतन बढ़ोत्तरी की प्रक्रिया शासन में विचाराधीन है ऐसे में वेतन बढ़ोतरी का लाभ सफाई कर्मचारियों को भी मिलना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें : 'राजस्थान, छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतने के लिए षड्यंत्र रच रही है भाजपा', सीएम गहलोत भड़के, लाल डायरी का भी किया जिक्र

संबंधित समाचार