हल्द्वानी: शासनादेश का उल्लंघन कर शिक्षकों की लगाई ड्यूटी
हल्द्वानी, अमृत विचार। शिक्षकों की संगणक में ड्यूटी लगा दी गई है। शिक्षकों ने इसका विरोध जताते हुए कहा कि इस निर्णय से स्कूलों में पढ़ाई बाधित होना तय है। साथ ही नौनीहालों का भविष्य अधर में लटकेगा।
शिक्षकों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन शासनादेश का उल्लंघन कर रहा है और शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में लगाया जा रहा है। शासनादेश में जनगणना, आपदा राहत, स्थानीय निकाय, विधानसभा, संसद के चुनाव को छोड़कर अन्य किसी भी काम में ड्यूटी न लगाए जाने के निर्देश हैं।
शिक्षक नेता डीएस पडियार ने बताया कि उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन भी लगातार शासन प्रशासन एवं सरकार से मांग करता आ रहा है कि शिक्षकों को पढ़ाने के अलावा अन्य गैर शैक्षणिक कार्य में न लगाया जाए। लेकिन शासनादेश को ताक में रखकर शिक्षकों को निकाय में संगणक की ड्यूटी में लगाया जा रहा है। इससे शिक्षण कार्य से पृथक किया जा रहा है। बताया कि ये अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का खुला उल्लंघन है।
