Khatu Shyam Baba Birthday: खाटू श्याम के जन्मदिन पर अनुयाइयों ने निकाली भव्य शोभायात्रा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
बांदा में खाटू श्याम के जन्मदिन पर अनुयाइयों ने निकाली भव्य शोभायात्रा।
बांदा में खाटू श्याम के जन्मदिन पर अनुयाइयों ने भव्य शोभायात्रा निकाली। सुरक्षा के लिये चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।
बांदा, अमृत विचार। बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव गुरुवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उनके अनुयाइयों ने हाथों में निशान लेकर गाजे-बाजे के साथ महेश्वरी देवी मंदिर से लेकर तिंदवारी रोड स्थित पीतांबरा माई मंदिर में स्थापित खाटू श्याम बाबा तक भव्य शोभायात्रा निकाली। बाबा की इस निशान यात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।

हारे का सहारा के नाम से विख्यात बाबा खाटू श्याम के अनुयाइयों की संख्या जनपद में लगातार बढ़ रही है। भक्तों का मानना है कि कलियुग में वे ही हमारा सहारा हैं। बाबा अपने हर एक भक्त की मुराद पूरी करते हैं। हर साल कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को खाटू श्याम जी जन्मोत्सव मनाया जाता है।
इस अवसर पर बाबा खाटू श्याम सेवा मंडल द्वारा उनके जन्मोत्सव पर विशाल निशान यात्रा महेश्वरी देवी मंदिर से बलखंडी नाका,झंडा चौराहा,अमर टॉकीज, बाबूलाल चौराहा, कालू कुआं होते हुए खाटू श्याम मंदिर पहुंची। भक्तों ने जगह जगह पर बाबा की आरती उतारी और प्रसाद वितरित किया।
इसके बाद दिनभर भंडारा और भजन संध्या झांकी कार्यक्रम चलता रहा।इस मौके पर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा वंदना गुप्ता ,विधायक प्रतिनिधि रजत गुप्ता, नगरपालिका अध्यक्ष मालती बासू, प्रतिनिधि अंकित बासू, चंद्रमोहन बेदी, अमित सेठ भोलू, मनीष गुप्ता,प्रकाश साहू,विजय ओमर,मयंक गुप्ता, समित के अध्यक्ष मोंटू गुप्ता, महामंत्री वीरेन्द्र गुप्ता,रामबहोरी शिवहरे (पप्पू भैया) सुधीर तिवारी,राजेश गुप्ता,अमित गुप्ता,संगीता शिवहरे
सुमन यादव, प्रियंका, रुबी,विमला शैल गुप्ता आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- Kanpur Fire : कासगंज एक्सप्रेस की बोगी में अचानक लगी आग… यात्रियों में मची अफरा-तफरी
