पीलीभीत: जाम छलकाते मिले युवकों को पुलिस ने पकड़ा, फजीहत पर छोड़ा..जानिए पूरा मामला
पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार। शराब की दुकान पर छलकते जाम में पुलिस की खलल से बखेड़ा हो गया। दारू पार्टी करने वाले पुलिसकर्मियों से भिड़े तो पुलिस उन्हें चौकी ले गई। इसके बाद चौकी पर भी जमकर हंगामा हुआ। हालांकि बाद में हिरासत में लिए गए पांचों युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। मामला चर्चा का विषय बना रहा।
घटनाक्रम स्टेशन रोड स्थित पुलिस चौकी से चंद कदम दूर का है। यहां शराब की एक दुकान है। बुधवार रात को कुछ लोग दुकान पर ही दारू पीने लगे। गश्त पर निकली पुलिस ने दुकान के बाहर जाम छलकाते देखा तो रुक गई और सवाल जवाब किए। इस पर युवकों ने कहा कि यह शराब की दुकान की कैंटीन है। यहां बैठकर शराब पी सकते हैं। इसी बात पर बहस हो गई। फिर पांच लोगों को पुलिस चौकी ले लेकर आई। इसके बाद भीड़ चौकी पर पहुंच गई और विरोध करते हुए हंगामा कर दिया।
फजीहत होता देख पुलिस ने आनन-फानन में उन्हें छोड़ दिया। शराब विक्रेता को निर्देश दिए कि दुकान की कैंटीन में पर्दा डालकर रखें। इंस्पेक्टर क्राइम उमेश कुमार ने बताया कि शराब विक्रेता को कैंटीन का बोर्ड लगाने और पर्दा लगाने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में सदस्यों को संकल्प पत्र पढ़कर दिलाई गई शपथ..जानिए पूरा मामला
