पीलीभीत: भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में सदस्यों को संकल्प पत्र पढ़कर दिलाई गई शपथ..जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। भाजपा का क्षेत्र पंचायत एवं निकाय सदस्यों का प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन गांधी प्रेक्षागृह में किया गया। जिसमें गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने सदस्यों को कार्य व्यवहार एवं जनता के बीच अच्छे आचरण की शपथ दिलाई। कार्यकर्ताओं से जनता के बीच बेहतर संवाद कायम करने का आवाहन किया।

बृहस्पतिवार को हुए कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत संगठन को जनता के बीच में जाकर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनहित के किये गये कार्यों का प्रचार प्रसार करें।  ताकि आमजनों को सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों के बारे में जानकारी हो सके। जनता के साथ सद्व्यवहार एवं अच्छा आचरण कायम किया जाना अति आवश्यक है ताकि संगठन की महत्ता उजागर हो।

इससे पूर्व राज्यमंत्री ने सदस्यों के समक्ष संकल्प पत्र पड़ा। प्रशिक्षण वर्ग में जिला प्रभारी गुलशन आनन्द, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, अमरिया ब्लाक प्रमुख निशान सिंह, मरौरी ब्लाक प्रमुख सभ्यता वर्मा, कमलेश गंगवार, रजनीश पाण्डेय, आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: पस्त चल रही धान खरीद के बीच क्यों गुस्साए राइस मिलर्स और दे दिया धरना..जानिए मामला

 

संबंधित समाचार