बाराबंकी: वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, खिड़की के शीशे टूटे, यात्रियों में दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। गोरखपुर से लखनऊ आ रही वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर रसौली स्टेशन आउटर के पास अराजक तत्वों ने पथराव किया। पथराव से ट्रेन के शीशे टूट गए। यात्रियों में दहशत फैल गई। जान बचाने के लिए यात्री दूसरी ओर दुबक गए। हालांकि पत्रों से किसी को चोटें नहीं आई हैं।

यह पत्र उसे समय हुआ जब ट्रेन रसौली रेलवे स्टेशन के निकट पहुंची। अचानक चलती ट्रेन पर पत्थर बरसने लगे। जिससे ट्रेन में सवार यात्रियों में दर्शन फैल गई। पथराव से  कोच सी 6 खिड़की के कांच टूट गए हैं। किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। पथराव के बाद पथराव के बाद ट्रेन को रोक दिया गया मौके पर पहुंचकर जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों ने यात्रियों से पूछताछ की।

घटनास्थल का जायजा लिया। जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा भी लिया है। समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें:-Ayodhya Panchkosi Parikrama: आस्था और भक्ति के आगे भूल गए उम्र की थकान, बुजुर्गों ने डंडे के सहारे पूरी की परिक्रमा

संबंधित समाचार