UP Board Exam: बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची जारी, हरदोई में बने 152 परीक्षा केंद्र
हरदोई, अमृत विचार। इलाहाबाद बोर्ड ने परीक्षा केद्रों की अनंतिम सूची गुरुवार को जारी कर दी गई। जिले में 152 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद ने परीक्षा केदो की अनंतिम सूची जारी करते हुए कहा कि परीक्षा केदो की सूची जारी होने के बाद जिन परीक्षा केदो से संबंधित कोई आपत्तियां हैं। वह अपनी आपत्तियां 28 नवंबर शाम 5:00 बजे तक दर्ज करा सकते हैं।
बताते चलें आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए 618 विद्यालयों से छात्र-छात्राओं का पंजीकरण किया गया था । जिसमें हाई स्कूल के लिए 54, 214 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए, जिसमें 130 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं।
इसी प्रकार इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 41,162 परीक्षार्थियों का पंजीकरण कराया गया है जिसमें 1962 परीक्षार्थी व्यक्तिगत परीक्षाएं देंगे। बोर्ड परीक्षा की तैयारी इन दिनों जोरों पर चल रही है परीक्षा केदो के निर्धारण के बाद प्रयोगात्मक परीक्षाएं प्रारंभ हो जाएगी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस बार परीक्षा कार्यक्रम बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-Ayodhya Panchkosi Parikrama: आस्था और भक्ति के आगे भूल गए उम्र की थकान, बुजुर्गों ने डंडे के सहारे पूरी की परिक्रमा
