पीलीभीत : मेडिकल कालेज से संबद्ध महिला अस्पताल में तिरंगे का अपमान, रसोई का फर्श पोछते हुआ वीडियो वायरल
सीएमओ ने बैठाई जांच
पीलीभीत, अमृत विचार: तराई में अभी स्वतंत्रता दिवस पर काले झंडे लहराते हुए स्कूली छात्रों का बाइक पर घूमते वीडियो वायरल हुआ था। अब तिरंगे के अपमान से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमे मेडिकल कालेज से संबाध्य जिला महिला अस्पताल में रसोई घर का फर्श साफ करने में तिरंगे का इस्तेमाल किया गया। वीडियो का संज्ञान लेकर सीएमओ ने रिपोर्ट मांगी है।
बता दें कि मेडिकल कालेज पीलीभीत से संबद्ध चल रहे जिला महिला संयुक्त चिकित्सालय का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमे एक महिला कर्मचारी तिरंगे से फर्श का पत्थर साफ करती दिखाई दे रही है। यह वीडियो रसोई घर का बताया जा रहा है। जिसे सीधे तौर पर तिरंगे के अपमान से जोड़कर देखा जा रहा है।
बताते है कि महिला ठेकेदार के अंडर में काम करती है। जब उसे जिम्मेदार कोई कपड़ा साफ सफाई को मुहैया नहीं करा पाए तो वह घर से तिरंगा ले आई थी। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद खलबली मच गई है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर अब सीएमओ सख्त हुए है।
सीएमओ डा.आलोक कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। वीडियो देख प्रथम दृष्टया प्रदर्शित हो रहा है कि इसे क्रिएट किया गया है। सरकारी बिल्डिंग में जो झंडा फहराया जाता है, वह बड़ा होता है। फिलहाल मेडिकल कालेज के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर संजीव सक्सेना को जांच देकर जबाव मांगा है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: जाम छलकाते मिले युवकों को पुलिस ने पकड़ा, फजीहत पर छोड़ा..जानिए पूरा मामला
