शादी में शामिल युवक की मौत, कार की डिग्गी पर कर रहा था स्टंट   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के खोदना गांव में एक बारात में कार के ऊपर बैठकर स्टंट करने के दौरान गिरने से गंभीर रूप से घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। सूरजपुर के थाना प्रभारी वरिष्ठ उप-निरीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जारचा के पटारी गांव का निवासी मोहम्मद इरफान (32) गसूरजपुर थाना क्षेत्र के खोदना गांव में बृहस्पतिवार रात को एक बारात में शामिल होने आया था। वह कार की डिक्की पर चढ़कर स्टंट कर रहा था। 

सिंह के अनुसार, इसी बीच चालक ने कार चला दी, जिससे इरफान नीचे गिर गया। इस घटना में उसके सिर में गंभीर चोट आई। उसे उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

ये भी पढ़ें -UP news : महाराजगंज में 49 करोड़ रुपए कीमत के मादक पदार्थ बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

संबंधित समाचार