कासगंज: सड़क नियमों के पालन से हादसों में आती है कमी

कासगंज: सड़क नियमों के पालन से हादसों में आती है कमी

कासगंज, अमृत विचार। यातायात माह के अंतर्गम एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट द्वारा संभागीय परिवहन एवं यातायात पुलिस के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया गया। वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी देकर पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर स्टीकर लगाए गए।

शहर के राजकोल्ड स्टोर तिराहे पर एसोसिएशन के सदस्यों ने वाहन चालकों को यातायात के नियमों को बताते हुए प्रेरित किया कि वह नियमों का पालन करे। सड़क नियमों के पालन से हादसे में कमी आती है।

जिलाध्यक्ष ललित नारायण बिडला ने वाहन चालकों को बताया कि शराब के नशे में वाहन न चलाए। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। अधिक कोहरा होने पर संभव हो तो वाहन को न चलाएं। आने वाले दिनों में कोहरा पड़ेगा तो विशेष सावधानी की जरूरत है।

इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने वाहनों पर रेडियम स्टीकर लगाए। यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह, एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विपुल माहेश्वरी, जिला महासचिव संभव जैन, विजय राठी, हर्षित गर्ग, अनुज माहेश्वरी केसी वार्ष्णेय, संदीप कोहली, पुष्कर अग्रवाल, मयंक बिड़ला मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- कासगंज: सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ करें मेहनत