बहराइच: फूस के मकान में लगी आग, जिंदा जल ग्रामीण, परिजनों में कोहराम
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
नानपारा/बहराइच, अमृत विचार। जिले के बितनिया गांव निवासी एक ग्रामीण के फूस के मकान में आग लग गई। ग्रामीण की जिंदा जलकर मौत हो गई। कोतवाली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम बितनिया निवासी राधेश्याम (50) का दो स्थान पर मकान बना हुआ है।
पत्नी के न होने के चलते वह फूस के मकान में अकेले रहते थे। जबकि कुछ दूरी पर बने पक्के मकान में बहु और बेटे रहते हैं। प्रतिदिन की तरह बृहस्पतिवार रात को और राधेश्याम को उसके मकान में सोने के लिए गए। देर रात को मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई ग्रामीण की जिंदा जलकर मौत हो गई।
शुक्रवार सुबह इसकी जानकारी होने पर परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे सभी ने कोतवाली के पुलिस को घटना से अवगत कराया। प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि मृतक ग्रामीण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाकर ग्रामीण सो गया था। जिसके चलते फूस के मकान में आग लगी है।
यह भी पढ़ें:-ज्ञानवापी परिसर विवाद: ‘व्यास जी का तहखाना’ सौंपने से जुड़े मामले में अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी
