बरेली: पांच लाख रंगदारी मांगने पर रिपोर्ट दर्ज
On
बरेली, अमृत विचार : बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला कोट पुराना शहर निवासी राशिद हुसैन ने लोधीटोला निवासी तीन भाइयों मुशाहिद, शानू और मुनीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। राशिद फर्नीचर का कारोबार करते हैं आरोप है कि तीनों ने जमीन का सौदा 12 लाख रुपये में किया था, जिसमें 12 लाख रुपये एडवांस भी दिया था।
बाद में जमीन लेने से मना कर दिया और रुपये वापस ले लिए। आरोप है कि बाद में तीनों ने मिलकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - बरेली: मिड-डे-मील- बच्चों के निवाले में भी सेंधमारी, कम दिया जा रहा खाद्यान्न