मुरादाबाद : सामान वितरण में अव्यवस्था हावी, हुई धक्का-मुक्की...कई ने हाथों में उठा ली कुर्सियां

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी व निकाह के बाद गृहस्थी से जुड़ी उपहार सामग्री वितरण की बदइंतजामी भारी पड़ी। शादी व निकाह के बाद सामान वितरण में काउंटर की संख्या कम होने से भीड़ जुट गई। सामान पाने के लिए धक्का मुक्की हुई। महिलाओं को भी भीड़ में फंसना पड़ा। कई ने हाथों में कुर्सियां उठा ली।

मामला बिगड़ता देख अधिकारियों ने और कर्मचारियों को लगाया। माइक से लोगों को आश्वासन देने लगे कि सबको सामान मिलेगा। लिस्ट से मिलान कराकर जिन्हें यहां गृहस्थी व श्रृंगार सामग्री नहीं मिल पाई है उनके ब्लॉक या नगर पंचायत कार्यालय से बंटवाया जाएगा। इसके बाद भी सामान लेने वाले डटे रहे। खासकर महिलाओं के चेहरे लटक गए। अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन को मंच से व्यवस्था संभालने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जिले में सुख शांति के लिए 30 नवंबर को निकलेगी पैदल यात्रा

संबंधित समाचार