UP Crime: PM आवास योजना के नाम पर बड़ी ठगी का खुलासा, STF और पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

कानपुर में प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

UP Crime: PM आवास योजना के नाम पर बड़ी ठगी का खुलासा, STF और पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

एसटीएफ और सचेंडी पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दर्जनों ग्राहकों को अपने जाल मे फंसाकर अब तक लाखों की ठगी कर चुके हैं।

कानपुर, अमृत विचार। एसटीएफ की लखनऊ यूनिट और कानपुर की सचेंडी पुलिस को बड़ी सफलता मिली। प्रधानमंत्री आवास दिलवाने के नाम लाखों की ठगी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दर्जनों ग्राहकों को अपने जाल मे फंसाकर अब तक लाखों की ठगी कर चुके हैं।

आरोपी ऑनलाइन पेमेंट लेकर लाखों की ठगी करते है। एसटीएफ गोरखपुर के इनपुट पर लखनऊ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। सचेंडी थाना क्षेत्र के ग्राम रेवरी इलाके से एसटीएफ ने चारों की गिरफ्तारी की। सचेंडी पुलिस का कहना है कि टीम बनाकर अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

पकड़े गए चारों ठगों की पहचान सचेंडी के भीमसेन रामपुर निवासी अनिरुद्ध सिंह, यहीं के रहने वाले अजीत सिंह और दिलीप सिंह के साथ चौबेपुर के भौसाना निवासी संतोष कुमार सिंह के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: साउथ सिटी में बाइकर्स गैंग का आतंक, दो महिलाओं को लूटकर हो गए फरार, जांच में जुटी पुलिस