बाराबंकी : शराब के नशे में बेहोश मिली युवती, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। शराब ठेके के नजदीक नशे की हालत में पड़ी एक युवती को देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी में भर्ती कराया है। 
 
कोठी थाना क्षेत्र के सैदनपुर चौराहे के पास स्थित देशी शराब ठेका से करीब 300 मीटर की दूरी पर शराब के नशे की हालत में एक युवती को पड़ा देख स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोश युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी में भर्ती कराया। युवती के साथ बहादुरपुर निवासी प्रवेश कुमार पुत्र अमर सिंह भी था। जिसे पुलिस साथ में ले गई है। प्रवेश का कहना है देसी शराब ठेका पर शराब लेने गया था। तभी दुकान के सेल्समैन गुड्डू ने उसे बताया था कि यहां बैठकर पीने की कोई व्यवस्था नहीं है। 

वहीं प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह का कहना है सूचना मिलने पर बेहोश युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी में भर्ती कराया गया। युवती कहां की है यह भी पता नहीं चल सका है। पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें -Barabanki accident : गड्ढे में पलटी वैन, नानी व नाती की मौत

संबंधित समाचार