मुरादाबाद : अंबाला में किसान आंदोलन समाप्त, अभी पटरी पर नहीं चढ़ा ट्रेनों का संचालन
मुरादाबाद,अमृत विचार। अंबाला मंडल में चल रहा किसान आंदोलन समाप्त हो गया, लेकिन इसके बावजूद भी ट्रेनों का संचालन पटरी पर नहीं चढ़ रहा है। मौसम में ठंड का अहसास होने लगा। कोहरा भी आने लगा। जिसका असर ट्रेनों के संचालन पर पड़ रहा है। ठंड के चलते आए दिन ट्रेन विलंब से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रविवार को जम्मूतवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19 घंटा विलंबित रही। आए दिन अधिकांश ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। इसके अलावा सात ट्रेन भी देरी से चलीं। जिससे लोगों को गंत्वय तक पहुंचने में विलंब हुआ है। पूछताछ केंद्र पर ट्रेनों की जानकारी को यात्रियों की भीड़ लगी रही। र
विवार को अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 1 घंटा 58 मिनट, खटिपुरा स्पेशल 1 घंटा, आनंद विहार टर्मिनल जन साधारण एक्सप्रेस 6 घंटा 11 मिनट, जम्मूतवी एक्सप्रेस 1 घंटा 25 मिनट, हिमगिरी एक्सप्रेस 8 घंटा 15 मिनट, हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस 1 घंटा 54 मिनट विलंबित रही। जिससे यात्रियों को ठंड में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्रियों को घंटों स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा।
ये भी पढ़ें : अंबाला में किसान आंदोलन का असर, मुरादाबाद में रोकी तीन ट्रेनें...एनाउंसमेंट कर यात्रियों को उतारा
