चित्रकूट: लूट और हत्या के आरोपी को स्वाट और कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिता-पुत्र की हत्या और भेड़-बकरियां लूटने का आरोप

चित्रकूट: लूट और हत्या के आरोपी को स्वाट और कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्रकूट, अमृत विचार। स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली कर्वी पुलिस की संयुक्त टीम ने लूटकर हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इस पर अन्य आरोपियों के साथ पिता-पुत्र की हत्या और भेड़-बकरियां लूटने का आरोप है।

पुलिस टीम ने इनामी आरोपी हामिर साई उर्फ हामिद साई पुत्र शेखन निवासी पपौरा थाना टीकमगढ़ जिला टीकमगढ़ हाल पता ठाड़ी पाठर थाना कोठी जिला सतना मप्र को बघौड़ा तालाब के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, हामिर साई लगभग तीन वर्ष से फरार चल रहा था। चार जनवरी 2020 को मनोज कुमार निवासी सकरौली ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात लोगों ने उसके पिता देवीदीन उर्फ दुल्लू व बाबा देवीदयाल की खोह में हत्या कर दी और 190 भेड़ व नौ बकरियां लूट ले गए।

इस मामले से संबंधित दो आरोपियों को  गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इन आरोपियों में से एक नत्थू साई उर्फ बड़का उर्फ बाबा उर्फ अदब खान पुत्र छोटे साई उर्फ मलुक खां से 14 बकरियां व बेची गई भेड़ों का 38 हजार रुपये भी बरामद किया गया था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ से कई और नाम प्रकाश में आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। पुलिस टीम में निरीक्षक एमपी त्रिपाठी प्रभारी स्वाट/सर्विलांस के साथ मुख्य आरक्षी जीतेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार द्विवेदी, नीतेश समाधिया, आरक्षी रोशन सिंह, पवन कुमार राजपूत, ज्ञानेश मिश्रा, आशीष कुमार, रोहित सिंह, गोलू भार्गव और जयनारायण पटेरिया शामिल रहे।

ये भी पढ़ें -देव दीपावली कल, लाखों दीयों से रोशन होंगे काशी के घाट - CM योगी करेंगे मेहमानों का स्वागत