आगरा: पुलिसकर्मियों से मारपीट करने और वर्दी फाड़ने के आरोप में चार गिरफ्तार
आगरा। आगरा के थाना लोहामंडी क्षेत्र अंतर्गत खातीपाड़ा में वारंट तामील करने गये पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोपियों में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना लोहामंडी के प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस पर हमले के संबंध में मुख्य आरोपी समेत नौ नामज़द और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि इनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये इन चार आरोपियों की पहचान चांद कुरैशी, आमीन कुरैशी, रिंकू और कुंदन कुरैशी के तौर पर हुई है।
पुलिस के मुताबिक, गैर ज़मानती वारंट तामील कराने शुक्रवार देर रात पहुंची पुलिस टीम ने शानू कुरैशी को मौके पर ही पकड़ लिया जिसके खिलाफ वारंट था। पुलिस ने बताया कि इसके बाद उसके घरवाले और रिश्तेदार आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस टीम को घेरकर उन पर पथराव कर दिया और शानू कुरैशी को छुड़ा लिया था।
ये भी पढ़ें -देव दीपावली कल, लाखों दीयों से रोशन होंगे काशी के घाट - CM योगी करेंगे मेहमानों का स्वागत
