मुरादाबाद: सुरक्षित मिला अनस, पुलिस ने किया पिता के सपुर्द
मुरादाबाद, अमृत विचार। बेटे के घर से निकाल कर कहीं गायब हो जाने से परेशान परिवार शनिवार दिन से पूरी रात तक खोजता रहा। आखिरकार जब बेटे का कहीं कुछ पता नहीं मिला तो दुखी परेशान पिता ने पुलिस का सहारा लिया।
कटघर थाना पुलिस परेशान पिता की उम्मीद पर खरी उतरी और उसका बेटा सुरक्षित मिल गया। काशीपुर तिराहा पुलिस चौकी ने दानिश को फोन कर बेटे के मिलने की खबर दी। चौकी पर पहुंचे दानिश ने बेटे अनस को देखकर गले से लगा लिया और फफक-फफक कर रोने लगे। दानिश ने बताया कि उनका 13 वर्षीय बेटा शनिवार को घर से निकलने के बाद कहीं गायब हो गया था। दानिश कटघर क्षेत्र में मोहल्ला मूवीननगर में रहते हैं।
उन्होंने बताया कि बेटे की तलाश में पूरे दिन मोहल्ले में भटकते रहे, रिश्तेदारों और मित्रों को फोन कर उसके बारे में पूछा। लेकिन, कहीं उसका जब पता नहीं चला तो वह तहरीर लेकर पुलिस के पास गए थे। उन्होंने काशीपुर तिराहा पुलिस चौकी इंचार्ज ओम शुक्ला को प्रार्थना पत्र देकर बेटे की तलाश के लिए गुहार लगाई थी।
उधर, चौकी इंचार्ज ओम शुक्ल ने बताया कि वह पुलिसकर्मियों के संग अनस की तलाश में लगे हुए थे, तभी वंडरलैंड पुल के नीचे एक लड़का दिखाई दिया, उसके खड़े होने के बारे में पूछा तो उसने अपना नाम अनस पुत्र दानिश बताया। फिर उन्होंने अनस को चौकी लाकर उसके पिता दानिश को फोन किया था।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : अंबाला में किसान आंदोलन समाप्त, अभी पटरी पर नहीं चढ़ा ट्रेनों का संचालन
