MBBS Student Murder: जन्मदिन की पार्टी में खींची गई एक फोटो बन गई काल! हत्या के पीछे कई अनसुलझे सवाल
कानपुर के बिठूर स्थित रामा यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस छात्र की हत्या।
कानपुर के बिठूर स्थित रामा यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस छात्र की हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। मृतक मथुरा का रहने वाला था।
कानपुर, अमृत विचार। साहिल सारस्वत की हत्या की वजह के पीछे महिला मित्र के विवाद की बात सामने आ रही है। 24 नवंबर को साहिल का जन्मदिन था। जन्मदिन से तीन दिन पहले उसने माल रोड स्थित एक होटल में सीनियर छात्रा समेत करीब दस लोगों को पार्टी दी थी। पार्टी के दौरान दोस्तों के साथ सोशल खींचकर डाली गई फोटो ही विवाद और साहिल की हत्या का कारण बनी।
जिस ग्रुप फोटो में साहिल और एक सीनियर छात्रा जो उसकी मित्र व कई दोस्त हैं। कहा जा रहा है कि साहिल की मित्र सीनियर छात्रा को उसका कोई साथी पसंद करता था इसी के चलते उसने साहिल को रास्ते से हटा दिया। पार्टी के दौरान साहिल को जमकर शराब भी पिलाई गई ताकि वह होश में न रहे और घटना सीढ़ियों से गिरकर हादसा नजर आए।
21 नवंबर को साहिल ने जब दोस्तों को पार्टी दी तो इसके बाद इंस्टाग्राम पर डाली गई ग्रुप फोटो को देखकर हॉस्टल के अन्य दोस्तों ने भी उससे पार्टी देने की जिद की। जिसके बाद साहिल ने शनिवार को हॉस्टल में दोस्तों को मीट और शराब की पार्टी दी। रात करीब दो बजे तक दोस्तों ने जमकर पार्टी की। फोरेंसिक टीम को बेसमेंट में शराब की टूटी बोतलें, हांडी, बोंग पड़ी मिली है।
बैक न लगती तो तृतीय वर्ष में होता साहिल
साहिल इस वर्ष एमबीबीएस के तृतीय वर्ष में पहुंच चुका होता, लेकिन पिछले साल उसकी बैक लग गई थी। जबकि उसका साथी और रूम पार्टनर अमित गौतम भी उसके साथ एमबीबीएस द्वितीय वर्ष में था लेकिन वह पास हो गया और तृतीय वर्ष में पहुंच गया।
रात पौने दो बजे की मित्र छात्रा से बातचीत
शनिवार रात दोस्तों के साथ जन्मदिन पार्टी मनाने के के बाद साहिल ने बगल के हॉस्टल में ही रहने वाली अपनी मित्र छात्रा से रात करीब पौने दो बजे बातचीत भी की थी। साहिल के मोबाइल फोन से पुलिस को इसके साक्ष्य मिले हैं। पुलिस ने महिला मित्र का मोबाइल भी अपने कब्जे में लिया है। पुलिस ने साहिल की हत्या के मामले में 50 संदिग्ध छात्रों के साथ ही साहिल की मित्र सीनियर छात्रा व एक अन्य छात्रा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने इन सभी छात्र-छात्राओं के मोबाइल फोन को भी अपने कब्जे में लिया है। पुलिस ने हत्या के राजफाश के लिए साइबर सेल की भी मदद ली है।
हॉस्टल में 260 छात्र, लेकिन आने-जाने का रिकार्ड नहीं
एमबीबीएस के ओल्ड ब्वॉयज हॉस्टल में 155 कमरे हैं। जिनमें 260 छात्र रहते हैं, लेकिन किसी भी छात्र के आने जाने का कोई रिकार्ड नहीं है। एसीपी कल्याणपुर विकास पांडेय ने जब रिकार्ड देखा तो रात में छात्रों के आने-जाने का कोई लेखा जोखा नहीं मिला। इस पर उन्होंने रजिस्टर जब्त कर लिए और प्रवेश द्वार पर दो कैमरे और एक कैमरा गैलरी में लगा हुआ है जिससे फुटेज निकाल कर जांच की जा रही है। हॉस्टल में एमबीबीएस वर्ष 2019, 2020, 2021 व वर्ष 2023 के छात्र रह रहे हैं। वार्डन रज्जन सिंह ने बताया कि हॉस्टल में चार गार्डों की ड्यूटी रहती है जिसमें दो गार्ड दिन और दो रात में रहते हैं। इसके साथ ही हाउस कीपिंग के चार लोगों की अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी लगाई जाती है।
छात्रों ने नहीं खाया खाना
एमबीबीएस छात्र साहिल की हत्या के बाद मेडिकल कॉलेज में दिन भर आलाधिकारियों और पुलिसकर्मियों की चहलकदमी से छात्र-छात्राएं काफी दहशत में रहे। पुलिस अधिकारी जब घटना को लेकर जांच पड़ताल कर रहे थे तो छात्र-छात्राएं छत और बालकनी से देख रहे थे उनके चेहरे पर दहशत साफ नजर आ रही थी। वहीं कई छात्राएं साहिल के खुश मिजाज के चलते अपने आंसू नहीं रोक सकीं। घटना के चलते कई छात्र-छात्राएं मेस में खाना खाने तक नहीं गए।
ये भी पढ़ें- MBBS Student Murder: बाबा ने साहिल पर लिखी किताब, इच्छा थी नाती बने डॉक्टर, लेकिन अरमान रह गए अधूरे…
